सिरसा:जिले में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. सिरसा के कोविड प्रबंधन प्रभारी रणजीत चौटाला लगातार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दे रहे हैं.
सिरसा जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी पर अंकुश की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम में सभी ने बेहतर कार्य किया है. इसके साथ ही समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों का सक्रिय सहयोग मिला.
उन्होंने कहा कि गांवों में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए संपूर्ण सहयोग दिया है. इन सबके चलते आज हम कोरोना स्थिति के मामले में बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं और जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अस्पताल किए तय, जानिए किस जिले के लोग कहां करवा सकते हैं इलाज
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस बीमारी के मामले भी सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित किया है. इस बीमारी के इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को सिरसा के लिए अधिकृत किया गया है.
उन्होंने डॉक्टरों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमें ब्लैक फंगस बीमारी को रोकने के लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें. कोविड केयर सेंटर की तर्ज पर ब्लैग फंगस मरीजों के लिए अलग से सेंटर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए, ताकि मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.
ये भी पढे़ं-ब्लैक फंगस और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या करेगी सरकार ? सुनिए क्या कहा स्पीकर ने