सिरसा: देश में कोरोना वारयस का खतरा मंडराता जा रह है. इस खतरे के बीच इंसान तो अपने घरों में छिप घए हैं. लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जा रही है. लोगों इलाज भी किया जा रहा है लेकिन पशुओं की आफत आ गई है. जिला प्रशासन की ओर से इन पशुओं के खाने को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
पशुओं को दिया जा रहा हरा चारा
जिले के सामाजिक संगठनों की ओर से इन पशुओं के खाने की व्यवस्था की जा रही है. लगातार सामाजिक संगठन इन पशुओं के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. शहर में जगह-जगह हरे चारे के ढेर लगाए जा रहे हैं जिससे कि ये आवारा पशु चारा खा सकें.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए संस्था के सदस्य गुरविंदर सिंह ने कहा कि इंसान तो अपनी हालत और भूख के बारे में बता देता है लेकिन ये बेजुबान जानवर अपना दर्द बयां नहीं कर पाते. इसलिए हम जगह-जगह जाकर इन जानवरों को चारा दे रहे हैं. जिससे इन्हें भूखे भटकना ना पड़े. ये काम वे लॉकडाउन के पहले दिन से ही कर रहे हैं और जब तक ये लॉकडाउन रहेगा तब तक वे इन जानवरों की सेवा ऐसे ही करते रहेंगे.