सिरसा: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ जिलों में बाजारों को खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं सिरसा में भी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की छूट दी है. दुकानदारों से सरकार और प्रशासन के आदेशों को पालन करने के लिए कहा गया है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
इस दौरान शहर में कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में एसडीएम जयवीर यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के आखिरी हफ्ते में जिला प्रशासन ने बाजारों को खोलने की छूट दी है. ताकि लोगों को कोरोना काल में कुछ राहत मिल जाए.
दुकानदार उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां, SDM ने पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद बाजार का निरीक्षण किया गया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. अगर आगे कोई लॉकडाउन की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:पलवल: घर भेजने के लिए प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को बुलाया, पहुंच गई हजारों की भीड़
बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 380 पार कर चुकी है. इसके बाद भी लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.