हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कोरोना से छठी मौत, 32 साल की महिला ने तोड़ा दम - सिरसा कोरोना अपडेट

सिरसा में कोरोना से 32 साल की महिला की मौत हुई है. महिला को प्रसव के बाद अग्रोहा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

sixth death from corona virus in sirsa
सिरसा में कोरोना से छठी मौत, 32 साल की महिला ने तोड़ा दम

By

Published : Aug 3, 2020, 4:17 PM IST

सिरसा: कोरोना से सिरसा में छठी मौत हो गई है. 32 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके अलावा सोमवार को सिरसा से 7 नए कोरोना के केस भी सामने आए हैं और 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 7 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद सिरसा में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 159 हो गई है, जिसमें से 79 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि 80 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

सिरसा में कोरोना से छठी मौत, 32 साल की महिला ने तोड़ा दम

नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि सिरसा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक सिरसा में लगभग 426 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. तो वहीं 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सिरसा में 6 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़िए:नूंह: 24 घंटे में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, 56 हुए एक्टिव केस

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि सिरसा में जिस 32 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है, वो प्रसव के बाद अग्रोहा अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अभीतक सिरसा में 22000 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और रोजाना करीब 900 से 1000 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details