सिरसा: कोरोना से सिरसा में छठी मौत हो गई है. 32 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके अलावा सोमवार को सिरसा से 7 नए कोरोना के केस भी सामने आए हैं और 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 7 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद सिरसा में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 159 हो गई है, जिसमें से 79 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि 80 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.
नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि सिरसा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक सिरसा में लगभग 426 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. तो वहीं 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सिरसा में 6 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है.