सिरसा:सीएनजी किट लगे वाहन चालकों के लिए खुशखबरी सामने आई है. अब सिरसा में भी सीएनजी किट मिल सकेगी. सिरसा में बहुत से ऐसे वाहन है जो पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी से भी चल सकते हैं, लेकिन सीएनजी उपलब्ध ना होने से उन्हें केवल पेट्रोल पर चलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
अब सिरसा जिले के पांच ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां पर सीएनजी उपलब्ध करवाने की तैयारी चल रही है. सीएनजी गैस पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध करवाने के लिए पांच जगह काम शुरू किया गया है. एक महीने में पेट्रोल पंपों पर सीएनजी उपलब्ध कराने के लिए सभी मशीनें लगा दी जाएंगी.
अब सिरसा में भी मिलेगी CNG, पांच पेट्रोल पंपों पर काम शुरू सिरसा जिले में लगेंगे पांच सीएनजी पंप
गुजरात की एक कंपनी द्वारा इन पांचों पेट्रोल पंपों पर मशीनें स्थापित करने का काम किया जा रहा है. आरंभिक रूप से इंडियन ऑयल से जुड़े पांच पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इन पेट्रोल पंपों में सिरसा के दो, ऐलनाबाद, पनिहारी और चौटाला का एक पेट्रोल पंप शामिल है.
पनिहारी पेट्रोल पंप के मैनेजर करतार सिंह ने बताया कि सिरसा जिले में सीएनजी उपलब्ध होने से जल्द ही सीएनजी की गाड़ियां नजर आने लगेंगी. इसके साथ जिन गाड़ियों में पेट्रोल के साथ सीएनजी से चलाने की सुविधा है, अब वो चालक सीएनजी का प्रयोग कर सकेंगे. सीएनजी उपलब्ध होने से ना केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों का रुझान भी सीएनजी गाड़ियों की और बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा