हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: हनीप्रीत की जमानत पर डेरा समर्थक खुश, केक काटकर बोले वेलकम हनी दीदी - डेरा समर्थकों ने काटा केक वीडियो वायरल

हनीप्रीत की जमानत से खुश डेरा समर्थक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक भजन गाकर केक काटते दिखाई दे रहे हैं.

हनीप्रीत की जमानत पर डेरा समर्थक खुश

By

Published : Nov 9, 2019, 7:08 PM IST

सिरसा: राम रहीम की मुंहबोली बेटी और सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत जमानत पर जेल से बाहर आ गई है. अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद हनीप्रीत सीधा सिरसा के डेरा सच्चा सौदा पहुंची. हनीप्रीत के डेरा पहुंचने के बाद डेरा में समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की. हनीप्रीत के जेल से बाहर आने के बाद जश्न मना रहे डेरा समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

डेरा समर्थकों ने काटा केक
ये वीडियो कहां का है ये तो साफ नहीं है, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डेरा और हनीप्रीत समर्थक उसके जेल से बाहर आने पर कितने खुश हैं. वीडियों में कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं, जो भजन गा रहे हैं. युवकों के सामने एक केक रखा हुआ है. जिसपर वेलकम हनी दीदी लिखा हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में 10 से 12 युवक नजर आ रहे हैं. जो बड़े ध्यान से डेरा सच्चा सौदा का भजन गा रहे हैं. जिस कमरे में युवक बैठे हैं उसकी दीवार पर राम रहीम की कुछ फोटो भी लगी हुई दिखाई दे रही है. ये वीडियो कहा का है ये साफ नही हो पाया है.

ये भी पढ़िए:राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी

जमानत पर जेल से बाहर आई हनीप्रीत

बता दें कि हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम को अगस्त 2017 में दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार देने के बाद पंचकूला में हुए दंगे और हिंसा मामले की मुख्य आरोपी है. हनीप्रीत को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है. हनीप्रीत करीब 6.25 बजे अंबाला सेंट्रल जेल से पीले रंग के सूट पहनकर एक कार में निकली और फिलहाल वो 12 नवंबर को डेरा से संस्थापर शाह मस्ताना के जन्मदिन पर डेरा में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details