सिरसा: राम रहीम की मुंहबोली बेटी और सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत जमानत पर जेल से बाहर आ गई है. अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद हनीप्रीत सीधा सिरसा के डेरा सच्चा सौदा पहुंची. हनीप्रीत के डेरा पहुंचने के बाद डेरा में समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की. हनीप्रीत के जेल से बाहर आने के बाद जश्न मना रहे डेरा समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
डेरा समर्थकों ने काटा केक
ये वीडियो कहां का है ये तो साफ नहीं है, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डेरा और हनीप्रीत समर्थक उसके जेल से बाहर आने पर कितने खुश हैं. वीडियों में कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं, जो भजन गा रहे हैं. युवकों के सामने एक केक रखा हुआ है. जिसपर वेलकम हनी दीदी लिखा हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में 10 से 12 युवक नजर आ रहे हैं. जो बड़े ध्यान से डेरा सच्चा सौदा का भजन गा रहे हैं. जिस कमरे में युवक बैठे हैं उसकी दीवार पर राम रहीम की कुछ फोटो भी लगी हुई दिखाई दे रही है. ये वीडियो कहा का है ये साफ नही हो पाया है.