सिरसा: सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. प्रशासन अब सब्जी मंडी को किसी और जगह शिफ्ट करेगा.
बता दें कि सिरसा सब्जी मंडी सुबह 4:00 बजे शुरू होती है और लगभग 8:00 बजे तक चलती है. इस 4 घंटे के दौरान यहां पर सैकड़ों किसान और व्यापारी इकट्ठे होते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता.
सिरसा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां जिसके बाद प्रशासन ने सिरसा की सब्जी मंडी को बंद कर दिया है मार्केट कमेटी के अधिकारी का कहना है कि हमने सोशल डिस्टेंस को देखते हुए सिरसा की सब्जी मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट किया था. लेकिन गेहूं और सरसों की फसल आने की वजह से सोशल डिस्टेंस को देखते हुए हमने दोबारा से सब्जी मंडी में ही शिफ्ट करना पड़ा था. लेकिन शुक्रवार को अचानक आई भीड़ के बाद हमने सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला लिया है.
फिलहाल सब्जी मंडी 2 दिन तक बंद रहेगी और सोमवार को उसे नई जगह शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने चार जगह भी चिन्हित किए हैं जहां सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या