हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में एक शख्स के साथ सोलर पावर प्लांट लगवाने के नाम पर करीब 22 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

चंडीगढ़ में बैठे एक व्यक्ति ने सिरसा के एक शख्स के साथ सोलर प्लांट लगवाने के नाम पर करीब 22 लाख रूपयों की ठगी की है. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और अब इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

sirsa solar power plant fraud
सिरसा में एक शख्स के साथ सोलर पावर प्लांट लगवाने के नाम पर करीब 22 लाख की ठगी

By

Published : Jun 4, 2021, 10:43 PM IST

सिरसा: पिछले कुछ दिनों से सिरसा में चोरी, डकैती और ठग्गी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया जहां एक भास्कर शर्मा नाम के शख्स के साथ 21 लाख 95 हजार रूपय की ठग्गी कर ली गई. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ये ठगी की गई है.

शिकायतकर्ता भास्कर शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी रमणीक बंसल ने खेत में सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था. इसके बाद वो और उसका दोस्त भारत भूषण शर्मा रमणीक बंसल से चंडीगढ़ जाकर मिले. भास्कर शर्मा ने बताया कि उसके दोस्त भारत भूषण शर्मा की झोरडनाली इलाके में जमींन है और वो दोनों इस जमीन पर सोलर प्लांट लगवाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें:सिरसा की संब्जी मंडी में फल विक्रेताओं ने किया जोरदार हंगामा, बताई ये वजह

उन्होंने बताया कि रमणीक बंसल ने मुझे और मेरे दोस्त सहित 14 लोगों से प्लांट लगवाने की फाइल के नाम पर कुल 32 लाख 35 हजार रुपये जमा करवाए. इसमें से 10 लाख 40 हजार रुपये उसने भास्कर शर्मा को वापस कर दिए और शेष 21 लाख 95 हजार रुपये देने से इंकार कर दिया. ऐसे करके आरोपी ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:सिरसा: नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जोरदार हंगामा, CMO के सामने रखी ये मांग

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच एसआई जसविंद्र सिंह को सौंपी गई है और उनका कहना है कि जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details