सिरसा: पिछले कुछ दिनों से सिरसा में चोरी, डकैती और ठग्गी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया जहां एक भास्कर शर्मा नाम के शख्स के साथ 21 लाख 95 हजार रूपय की ठग्गी कर ली गई. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ये ठगी की गई है.
शिकायतकर्ता भास्कर शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी रमणीक बंसल ने खेत में सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था. इसके बाद वो और उसका दोस्त भारत भूषण शर्मा रमणीक बंसल से चंडीगढ़ जाकर मिले. भास्कर शर्मा ने बताया कि उसके दोस्त भारत भूषण शर्मा की झोरडनाली इलाके में जमींन है और वो दोनों इस जमीन पर सोलर प्लांट लगवाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:सिरसा की संब्जी मंडी में फल विक्रेताओं ने किया जोरदार हंगामा, बताई ये वजह