सिरसा:21 अगस्त को सिरसा की नई अनाज मंडी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर लुटेरों ने दिनदिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस ममले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, वहीं इस मामले में पीड़ित और मंडी के व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा के एसपी अर्पित जैन से मिलने पहुंचे, लेकिन बिजी शड्यूल होने के चलते उनकी मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई. व्यपारियों का कहना है कि पुलिस इस मामले को जल्दी ट्रेस करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
व्यापार मंडल के पदाधिकारी कपिल अनेजा का कहना है कि इससे पहले भी कई मोबाईल की दुकानों पर चोरी हुई है, जिन्हें पुलिस अभी तक सुलझा नहीं सकी. बीते दिनों दिनदिहाड़े मंडी में हुई लूट की घटना के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते है नहीं तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.