सिरसा: एसडीएम जयवीर यादव ने मंडी का निरीक्षण किया है. बता दें कि एसडीएम ने मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया के साथ अनाज मंडी का निरीक्षण किया.एसडीएम ने मंडी में फसल को लेकर किसानों से बातचीत की.एसडीएम ने मंडी में मार्केट कमेटी सचिव को सफाई का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. फसल बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए अधिकारियों ने भी निरीक्षण करना शुरू कर दिया है.
एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि अनाज मंडी का निरीक्षण किया गया है. साफ-सफाई को लेकर कुछ दिक्कत थी इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसानों को मास्क पहनकर रखने को कहा गया है.