सिरसा: टोहाना में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली की तरफ से किसानों को गाली (Abuse to Farmers Case) दिए जाने का मामला शांत नहीं हुआ कि अब सिरसा में भी ऐसा एक मामला सामने आया. इस बार हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर किसानों को गाली देने का आरोप लगा है. जिसके बाद किसान भड़क गए और धरना देने की चेतावनी देर रहे हैं.
किसानों का आरोप है कि वो गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विकास कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. जिसका किसान विरोध कर रहे थे. सिरसा में भी किसान कृषि विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान किसान और सब इंस्पेक्टर राजकुमार के बीच तू-तू , मैं-मैं हो गई.
ये पढ़ें-Farmers Protest: हरियाणा में किसानों ने मंत्री और बीजेपी नेता का फिर काले झंडों से किया 'स्वागत'