सिरसाः कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. इसके शिकार छात्र भी हैं. कोरोना ने पढ़ाई का तरीका और जरिया दोनों बदल दिया है. स्कूल बंद हैं और पढाई ठप. दूसरी तरफ कटाई के लिए मजदूर भी नहीं. ऐसे में ये छात्र अब फसल की कटाई और पढ़ाई दोनों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.
ईटीवी भारत जायजा लेने निकला तो सिरसा के गांव बकरियावाली गांव में कुछ छात्र कटाई के बीच पढ़ाई करते मिल गए. उनसे बात करने पर पता चला कि मजदूर नहीं मिलने की वजह से वो कटाई में हाथ बंटा रहे हैं. इस बीच समय मिलने पर वो अपनी पढ़ाई भी कर लेते हैं. ऑनलाइन और मोबाइल एजुकेशन होने की वजह से उन्हें टीचर की मदद भी खेतों में ही मिल जाती है.
मोबाइल से पढ़ाई कर रहे छात्र
सिरसा के बकरियावाली गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में 9वीं के छात्र रवि ने बताया कि उसके स्कूल का वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है. जिसमें सभी टीचर और छात्र जुड़े हैं. पढ़ाई करते समय जब कोई सवाल आता है तो ग्रुप में पूछ लेते हैं. जिसका जवाब ग्रुप पर ही मिल जाता है. जरूरी हुआ तो फोन कर लेते हैं.