सिरसा: पंजुआना गांव (Panjuana village Sirsa) में पुलिस नाके पर तैनात पुलिस कर्मी का वाहन चालक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में सिरसा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करने के लिए डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है.
बता दें कि बुधवार को पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो 500 रुपये की रिश्वत लेते नजर आ रहे थे. ये रिश्वत लेने का मामला 15 अप्रैल 2021 है. जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में डीआईजी, आईजी, पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी गई. लेकिन तीन महीने का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुलिस कर्मी उसे घर आकर समझौते का दबाव बना रहा था.