सिरसा: बरनाला रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज और राजकीय नेशनल कॉलेज का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना मास्क मिले छात्र-छात्राओं को मास्क पहनने के निर्देश दिए. कक्षाओं और पुस्तकालय में जाकर एसडीएम जयवीर यादव ने छात्र-छात्राओं को दूरी बनाकर बैठने के निर्देश दिए. उन्होंने छात्रों को कोविड-19 नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया.
एसडीएम ने छात्रों को सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साबुन से हाथों को बार-बार धोने सहित 2 गज की दूरी बनाकर रखने के लिए निर्देश दिए. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उन्होंने राजकीय महिला और नेशनल कॉलेज का निरीक्षण किया.