हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे सिरसा एसडीएम, बताया कि किन चीजों में रहेगी छूट - जयवीर यादव एसडीएम सिरसा

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए सिरसा में वीकली लॉकडाउन लगा हुआ है. एसडीएम जयवीर यादव ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर नियमों की पालना सुनिश्चित की.

lockdown sirsa
lockdown sirsa

By

Published : May 2, 2021, 10:09 AM IST

सिरसा: एसडीएम जयवीर यादव और शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बाजारों का निरीक्षण किया. रोड़ी बाजार सहित अलग-अलग बाजारों में जाकर एसडीएम ने लॉकडाउन के नियमों की पालना सुनिश्चित की. इस दौरान पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एटीएम के पास खड़े लोगों को भी वापस घर लौटने के निर्देश दिए गए.

एसडीएम ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे. किरयाणा, सब्जी और दूध उत्पाद की होम डिलीवरी की छूट रहेगी. शेष बाजारों में किसी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेगी.

लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे सिरसा एसडीएम

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि लॉकडाउन के निमयों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बाजार में मेडिकल व पैट्रोल पम्प को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी. किरयाणा, दूध और सब्जी की होम डिलीवरी करवाई जाएगी. मेडिकल स्टोर रात दस बजे और पेट्रोल पंप रात नौ बजे तक खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिस कर्मी ही उड़ा रहे नाइट कर्फ्यू के आदेशों की धज्जियां, ठेके की पिछली खिड़की से शराब लेने का वीडियो वायरल

एसडीएम ने बताया कि हमारी पूरी टीम मैदान में है. अगर समझाने के बावजूद भी लोग घरों से बाहर आएंगे तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि मेडिकल व पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बन्द रहेंगी. किरयाना, दूध, सब्जी आदि की होम डिलीवरी करवाई जाएगी. अगर कोई भी नियमों की अनदेखी करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details