सिरसा:जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि सोशल डिस्टेंस की चेन टूटने की वजह से सिरसा सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया. जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को शहर के एक निजी स्कूल एमडीके में शिफ्ट कर दिया है. मंडी को कल से इस स्कूल के मैदान में लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी सब्जी मंडी को सिरसा की अनाज मंडी में शिफ्ट किया गया था. लेकिन गेहूं और सरसों की फसल आने की वजह से सोशल डिस्टेंस को देखते हुए दोबारा सब्जी मंडी में ही शिफ्ट करना पड़ा. बीते दिनों सब्जी मंडी में अचानक पहुंची भीड़ के बाद प्रशासन ने इसे शुक्रवार को बंद कर दिया. फिलहाल सब्जी मंडी को सोमवार से एमडीके स्कूल में खोला जाएगा.
एमडीके स्कूल चेयरमैन गोविंद कांडा ने बताया कि मौजूदा सब्जी मंडी में 1975 से सब्जी का कारोबार किया जा रहा है. जहां सब्जी और फलों की लगभग 70 से 80 दुकानें है. वहीं सिरसा में रेडी पटरी वालों की संख्या लगभग 800 है. इतनी बड़ी संख्या में दुकानें होने की वजह से सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया . जिसकी वजह से प्रशासन ने उसे बंद कर दिया है. जिसे अब एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है.