सिरसा:रोडवेज डिपो सिरसा में रोडवेज प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की है. साथ ही साबुन की भी व्यवस्था की गई है.
बस स्टैंड में अधिकारी , कर्मचारी , ड्राइवर और कंडक्टर पहले साबुन से हाथ धोएंगे और उसके बाद ही अधिकारी और कर्मचारी बस स्टैंड में अपना काम काज निपटाएंगे. इसके साथ ही रोडवेज प्रशासन ने बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी हाथ धोने के निर्देश दिए है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक भी कर रहे है. रोडवेज महाप्रबंधक खूबी राम कौशल खुद इस अभियान का मोर्चा संभाले हुए है.
जीएम खूबी राम कौशल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना वायरन को लेकर सिरसा के बस स्टैंड में आने-जाने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ साथ आम लोगों को भी हाथ धोकर अपना काम काज करने की सलाह दी जा रही है.