सिरसा: लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने से जहां आम लोग परेशान हैं. वही इसके विरोध में शुक्रवार को सिरसा के रोडवेज डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया.
करीब 20 दिन से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आमजन और खासकर किसान पूरी तरह से परेशान है. इसी को देखते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा.
मीडिया से बात करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर ट्रांसपोर्टेशन के काम को ठप कर रही है. वहीं किसानों को भी परेशान करने का काम कर रही है. कर्मचारियों ने बताया कि इसके विरोध में सिरसा रोडवेज डिपो समेत पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम वापस नहीं लेती तो तालमेल कमेटी से आगे की रणनीति तय कर आंदोलन को तेज किया जाएगा.