सिरसा: कोरोना वायरस ने लोगों का जनजीवन एक तरफ अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं इसके चलते लोग यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं. यहीं वजह है कि सिरसा रोडवेज प्रशासन ने बसों के फेरे में कमी की है और लंबी दूरी पर जाने वाली बसों की दूरी घटा दी है.
रोडवेज प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर उन रूटों पर सवारियों में और कमी आई तो उन रूटों की बसों को बंद भी किया जाएगा.
सिरसा डिपो के जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि मुख्यालय से उन्हें आदेश प्राप्त हुए हैं कि जिन रूटों की बसों पर सवारियों में कमी आई है. उन रूटों की बसों के फेरे में कमी की जाए. जिसके बाद उन्होंने लांग रूट की बसों खासकर दिल्ली जाने वाली बसों के फेरे में कमी की है. उन्होंने बताया कि इस पर रोज मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर सवारियों में और कमी आई तो इन रूटों की कुछ बसों को बंद भी किया जा सकता है.