सिरसा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील का सिरसा वासियों ने समर्थन किया है. सिरसा के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए ये कदम उठाया है.
जनता कर्फ्यू का सिरसा के लोगों ने किया समर्थन जनता कर्फ्यू के बारे में जब सिरसा के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो साल भर काम करते हैं. अगर एक दिन देश के लिए काम नहीं भी किया गया तो कोई हर्ज नहीं है. लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी की अपील का ना सिर्फ समर्थन करते है बल्कि वो इसमें अपना पूरा योगदान देंगे, ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके.
वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि 1 दिन दुकान बंद करने या घर में बैठने से उनका कोई नुकसान नहीं होगा. बल्कि इस मुहिम का समर्थन करने से लोगों का फायदा होगा और इस खतरनाक वायरस से बचने में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया. पीएम ने ये भी कहा कि ये वैश्विक महामारी हो चुकी है, इससे पूरा विश्व परेशान है. उन्होंने देशविसयों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की.साथ ही उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर ना जाने देने की अपील की.