सिरसा: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा जगह – जगह नाके लगाए गए हैं. ताकि आने – जाने वाले लोगों को रोका जा सके. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बेवजह घर बाहर न निकलें. लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़को पर घूमते देखे जा रहें हैं.ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वहीं सिरसा में लॉकडाउन के दौरान लोग सरकार और प्रशासन का सहयोग कर रहें हैं. सिकसा में ज्यादातर लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन कर घर से बाहर नहीं निकल रहें हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो सरकार और प्रशासन के आदेशों को अनदेखा कर बेवजह सड़कों पर घूम रहें हैं. सिरसा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई की है. सिरसा पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं करीब 112 लोंगो को गिरफ्तार भी किया है.
सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. लॉकडाउन का पालना नहीं करने पर 112 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 600 वाहनों को इम्पाउंड किया गया है. 1250 से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कड़ी करवाई की जाएगी.