सिरसा: नशे के खिलाफ सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिन के पखवाड़े में तीसरे दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस नाकेबंदी कर 3 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार 4 आरोपियों से लागभग 200 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है.
सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पिछले दिनों से विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसमे मंगलवार को सिरसा नारकोटिक्स सेल ने 3 अलग-अलग मामलो में 2 व्यक्तियों से 100 ग्राम, 1 व्यक्ति से 90 ग्राम व एक अन्य मामले में कालांवाली क्षेत्र से 1व्यक्ति से 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
सिरसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 200 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार - सिरसा में 200ग्राम हेरोइन बरामद
सिरसा पुलिस की नारकोटिक्स सैल ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर 3 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार 4 आरोपियों से लागभग 200 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. हेरोइन की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जारी है.
![सिरसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 200 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार sirsa police success](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5196962-thumbnail-3x2-sirsa.jpg)
200ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते सिरसा के डीएसपी
सिरसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,200ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
20 लाख रुपये की बताई जा रही है हेरोइन
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी की बरामद की किया हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये की बताई जा रही है. गिरफ्तार चारों आरोपी सिरसा के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण फैलाने पर NGT ने पानीपत रिफाइनरी पर 659 करोड़ का जुर्माना लगाया