हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: बच्ची चोरी के मामले में पुलिस ने महिला और उसके साथी को किया गिरफ्तार - जनता अस्पताल बच्ची चोरी सिरसा

सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई बच्ची के मामले में पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

sirsa police solved child theft case
sirsa police solved child theft case

By

Published : Aug 22, 2020, 3:51 PM IST

सिरसा:पिछले दिनों शहर के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने गांव अभोली की एक दंपती से बरामद कर लिया था. अब उस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाली महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है.

सिरसा बच्ची चोरी मामला सुलझा, देखें वीडियो

पुलिस का कहना है कि इसमें तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि गांव अभोली की पिया नामक महिला ने जनता अस्पताल में काम करने वाले अजय को बताया कि उसे शादी के 3 साल बाद तक बच्चा नहीं हुआ है जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं. तो उसे वो या तो कोई बच्चा गोद दिला दे या कही से लाकर दे दे. जिसके बाद अजय ने ये बात जनता अस्पताल में ही काम करने वाली अपनी साथी शारदा को बताई. शारदा ने अस्पताल से एक नवजात बच्ची को कोरोना टेस्ट करवाने के बहाने ले गई और पिया को सौंप दिया.

बता दें कि पिछले शुक्रवार सुबह राजवंती ने बेटी को जन्म दिया. शाम करीब 5 बजे आरोपी शारदा आई और बोली कि बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाना है. इसे हमें दे दो. उन्होंने बच्ची सौंप दी. करीब आधे घंटे तक महिला वापस न आई तो राजवंती ने शोर मचाया. अस्पताल ने कहा कि किसी महिला को बच्चा लाने के लिए नहीं बोला. मामले में पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

ये भी पढ़ें-अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details