सिरसा:पिछले दिनों शहर के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने गांव अभोली की एक दंपती से बरामद कर लिया था. अब उस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाली महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है.
पुलिस का कहना है कि इसमें तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि गांव अभोली की पिया नामक महिला ने जनता अस्पताल में काम करने वाले अजय को बताया कि उसे शादी के 3 साल बाद तक बच्चा नहीं हुआ है जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं. तो उसे वो या तो कोई बच्चा गोद दिला दे या कही से लाकर दे दे. जिसके बाद अजय ने ये बात जनता अस्पताल में ही काम करने वाली अपनी साथी शारदा को बताई. शारदा ने अस्पताल से एक नवजात बच्ची को कोरोना टेस्ट करवाने के बहाने ले गई और पिया को सौंप दिया.