हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब से आ रहे मजदूरों को सिरसा पुलिस ने बस में बैठाकर वापस भेजा - सिरसा प्रवासी मजदूर वाापस भेजे

सिरसा में लॉकडाउन के छठे दिन पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस द्वारा जिले के साथ लगते राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर से सिरसा जिले में प्रवेश कर रहे लोगों को शहर में आने नहीं दिया जा रहा है. वहीं बाहर से आ रहे वाहनों के नम्बर भी रजिस्टर में लिखे जा रहे हैं.

sirsa labours sent back
sirsa labours sent back

By

Published : Mar 30, 2020, 6:03 PM IST

सिरसा: कल देर रात पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज की बसों में वापस उनके ठिकाने पर भेज दिया. कल करीब 90 प्रवासी मजदूर पंजाब के रामा मंडी में बनी रिफाइनरी से पैदल चलकर आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बस में बिठाकर वापस उनके ठिकाने पर भेज दिया.

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर जो मजदूर दूसरे राज्यों से उनके जिले में आए थे, उनको हरियाणा रोडवेज की बसों में बिठाकर वापस पंजाब के रामा मंडी में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर जिस इलाके से आया है, हरियाणा सरकार के निर्देश के अनुसार उसे उसी ठिकाने पर ही रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः-KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत

उन्होंने कहा कि रिफाइनरी की कमेटी से उनकी बात हुई है कि इन मजदूरों के लिए वहां खाने पीने की उचित व्यवस्था भी की गई है. साथ ही इन मजदूरों को एक हफ्ते का एडवांस भी दिया गया है. मजदूरों को कहा गया था कि सिरसा से यूपी की बस मिल रही है, जिसके बाद यह मजदूर सिरसा पहुंचे थे.

पंजाब से आ रहे मजदूरों को सिरसा पुलिस ने बस में बैठाकर वापस भेजा.

बता दें कि 2 दिन पहले पंजाब के रामा मंडी की रिफाइनरी से तकरीबन 90 मजदूर यूपी अपने घरों की ओर जा रहे थे जब यह मजदूर सिरसा पहुंचे तो सिरसा पुलिस ने उन्हें रोक लिया. वहीं कल बठिंडा से आ रहे करीब 40 मजदूरों को भी पुलिस ने सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बने यूथ हॉस्टल में ठहराया था.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details