सिरसा: सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान गांव जलालाना से 5 लोगों को काबू कर उनसे करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 68 हजार रुपये कैश और दो कार भी बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और इस मामले की जांच करेगी.
पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की पुलिस ने दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से तीन राजस्थान, एक मध्य प्रदेश और एक सिरसा के कालावाली हल्के का निवासी है. उन्होंने बताया कि सबके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान गांव जलालाना से 5 लोगों को काबू कर उनसे करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 68 हजार रुपये कैश और दो कार भी बरामद हुई है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सभी आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और उनसे अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'