सिरसा: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. सुभाष चौक पर ट्रैफिक इंचार्ज लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए. ट्रैफिक इंचार्ज ने लोगों को मास्क वितरित किए.
सिरसा में कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती बरतने के मूड में है. पुलिस द्वारा लोगों को लगातार मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान ये भी पढ़ें:इटली जाएगी हिसार की बेसहारा बेटी सलोनी, दंपति ने लिया गोद
पुलिस ने बताया कि लोग कोरोना को लेकर जागरूक नहीं है. ऐसे में हमने जागरुकता अभियान चलाया है. जिसके तहत हमने नि:शुल्क मास्क बांटे हैं.अगर फिर भी लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो हम सख्ती करेंगे. लोगों के चालान भी काटेंगे.चालान से भी नहीं माने तो सख्त कार्रवाई करेंगे. शीघ्र ही चालान काटने का अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पानीपतः छोटे कद के व्यक्ति को अगवा कर लूटा