सिरसा:आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर अब सिरसा पुलिस भी हाई अलर्ट पर (Sirsa Police on high alert ) है. इसी कड़ी में शनिवार को सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने एसपी कार्यालय में एक बैठक बुलाई. बैठक में एसपी ने अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि अपराधिक प्रवृति के लोग समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करने की कोशिश में है. इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधी किस्म के लोगों की गतिविधियों पर बारिकी से नजर बनाएं रखें और गुप्त सूत्रों द्वारा इनकी जानकारी हासिल करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृति न होने पाए.
उन्होंने सभी (Sirsa SP Arpit Jain) थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने थानों में मिट्टी के बैग भर कर रखें तथा सभी थानों में बुलेट प्रूर्फ जैकेट भी रखें और सभी थाना व पुलिस चौकियों के कर्मचारी सावधान रहें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा एक बम निरोधक दस्ते का गठन भी किया जाएगा, जो बम निरोधक दस्ता 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहेगा. जिसमें बम निरोधक कोर्स पास किए हुए जवानों को तैनात किया जाएगा.