हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये का ठोंका जुर्माना - सिरसा लॉकडाउन पुलिस चालान

सिरसा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अबतक 6700 से ज्यादा चालान काटे हैं. वहीं करीब 700 गाड़ियों को इंपाउंड भी किया है.

sirsa police issue 6700 challan during lockdown
sirsa police issue 6700 challan during lockdown

By

Published : Apr 26, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 7:32 PM IST

सिरसा: देशभर में लॉकडाउन को लगे हुए करीब 32 दिन हो चुके हैं. इस दौरान एक तरफ जहां देश और प्रदेश के ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आमादा है.

सिरसा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अबतक 6700 से ज्यादा चालान काटे हैं. वहीं करीब 700 गाड़ियों को इंपाउंड भी किया है.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने काटे 6700 से ज्यादा चालान

सिरसा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अबतक एक करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटा जा चुका है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अबतक 250 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. जिसमें 350 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

उन्होंने बताया कि लोगों को अभी भी समझाया जा रहा है कि बेवजह घरों से ना निकलें, उन्होंने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे. उनके खिलाफ सिरसा पुलिस कड़ी कार्रवाई करती रहेगी.

बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है. अभी लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. इस दौरान प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. लेकिन कुछ लोग प्रशासन की बातें नहीं मानते हुए बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन भुगतान में 30 प्रतिशत गिरावट: रिपोर्ट

Last Updated : Apr 27, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details