सिरसा: स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार शाम को सिविल लाइन पुलिस द्वारा बरनाला रोड पर ई-चालान अभियान (sirsa police e-challan campaign) चलाया गया. इस दौरान जो व्हीकल नो पार्किंग में खड़े थे उनके चालान किए गए. साथ ही जो रॉन्ग साइड में वाहन चला रहे थे उनके चालान भी पुलिस द्वारा किए गए. पुलिस प्रशासन 15 अगस्त को लेकर अलर्ट है. इसी के मद्देनजर हरियाणा में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. सड़कों पर चल रहे वाहनों से लेकर रेलगाड़ी तक, हर जगह चैकिंग की जा रही है.
सिविल लाइन एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि बरनाला रोड पर लोग अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर देते हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बरनाला रोड पर शाम को अधिक भीड़ हो जाती है और कल 15 अगस्त है इसी को लेकर आज ये अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि शाम तक कुल 5 चालान किए गए हैं और एक मोटरसाइकिल इम्पाउंड की गई है.