सिरसा:पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हए सिरसा पुलिस अब कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में जुट गई है. सिरसा में रेलवे पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के पास वाहन चालकों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया है.
ये भी पढ़ें:सिरसा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
रेलवे पुलिस अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बिना मास्क वाले वाहन चालकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे है.
सिरसा में मास्क न पहनने वालों के पुलिस ने काटे चालान ये भी पढ़ें:पलवल पुलिस ने दोबारा अपनाया सख्त रवैया, बिना मास्क वालों के काटे चालान
उन्होंने कहा कि आमजनों को भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के प्रति जागरूक होना चाहिए. बदा दें कि बिना मास्क पहनने वाले वाहन चालकों को जहां एक ओर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं कई वाहन चालकों के चालान भी पुलिस लगातार काट रही है.