सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने फिर से सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए जा रहे हैं जिसके तहत डबवाली रोड पर टाउन पार्क के पास ट्रैफिक पुलिस के थाना प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें:सिरसा में फूटा कोरोना बम, दो स्कूलों के 5 छात्र मिले पॉजिटिव
इस अभियान के दौरान बिना मास्क घूम रहे करीब एक दर्जन लोगों के पुलिस ने चालान काटे और 500 रूपये का जुर्माना लगाया. ट्रेफिक एसएचओ ने बताया कि एक महीने तक लगातार अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा.
सिरसा में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा, किए चालान ये भी पढ़ें:शादी या अन्य किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश
उन्होंने कहा कि लोगों ने फिर से लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है जिसके चलते कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें आला अधिकारियों द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए थोड़ी सख्ती बरती जाए और साथ ही उन्हें जागरुक भी किया जाए.