सिरसा:जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन की ओर से नाके लगाकर निगरानी की जा रही है. सिरसा के एसएसपी अरुण नेहरा का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर में 10 नाके और जिले के राजस्थान और पंजाब से लगते सभी बोर्डर्स पर 21 नाके लगाए गए हैं.
सिरसा में पुलिस की चौकसी
वहीं शहर में 16 पीसीआर को तैनात किया गया है. इसमें 13 एसएचओ और 16 थाना प्रभारी को ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित नहीं होगी. सिरसा की सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होती रहे, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उन गाड़ियों को न रोका जाए. जो लोगों के लिए रोज मर्रा की चीजें लेकर आ रही हैं.
सिरसा: पुलिस ने दो दिन में काटे 384 चालान, 102 गाड़ियां इंपाउंड साथ ही जरूरी कार्य के लिए आने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है. अगर कोई भी बिना कार्य बाहर निकलता है उस पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करें.
ये भी पढ़ेंः-गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
पुलिस काट रही चालान
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को 234 गाड़ियों का चालान किया गया था और 50 के ऊपर गाड़ियों को इंपाउंड भी किया गया था. वहीं पुलिस आज भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जो लोग बिना किसी वजह से रोड पर आ रहे हैं उनके वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. अबतक करीब 150 वाहनों के चालान किए गए हैं. वहीं 52 गाडियों को इंपाउंड भी किया गया है.