सिरसा:पुलिस लगातार लोगों के चालान काट रही है. ये चालान उन लोगों के काटे जा रहे हैं, जो लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए सिरसा पुलिस ने 9 हजार वाहनों के करीब 2 करोड़ रुपये के चालान काटे हैं. इस बात की जानकारी डीएसपी राजेश कुमार ने दी.
घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई
सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने सिरसा के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. अगर सिरसावासी लॉकडाउन के दौरान बेवजह अपने घरों से बाहर निकलते रहेंगे, तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. ये सब लोगों के भले ही किया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि...
सिरसा में अब तक कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस हो चुके हैं. अगर सिरसा के लोग लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहेंगे, तो सिरसा में कोरोना वायरस को कंट्रोल किया जा सकता है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सिरसा में 55 पुलिस के नाके लगाए गए हैं. जो लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकलते है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 67140 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2206 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 409 जबकि 10 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.