हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सिरसा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान - sirsa news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सिरसा पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया.

Sirsa police conducts awareness campaign
Sirsa police conducts awareness campaign

By

Published : Mar 2, 2021, 4:07 PM IST

सिरसा:पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर थाना सिरसा पुलिस ने आज मास्क जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया. शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आज पुलिस टीम सुभाष चौक पर पहुंची और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान लोगों में पुलिस की ओर से मास्क नि:शुल्क वितरित भी किए गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-चरखी दादरी: सड़क किनारे मिली सरकारी दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ये अभियान चलाया गया है. फिलहाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बाद में सख्ती से निपटा जाएगा. मास्क ना पहनने वालों के चालान भी काटे जाएंगे. कोरोना के बढ़ते सक्रमण के चलते पुलिस ने सभी को समझाया कि कोरोना वायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए मास्क अवश्य लगाएं.

सीएम के अधिकारियों को निर्देश, फेस मास्क ना लगाने वालों पर किया जाए जुर्माना

बता दें, हरियाणा के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति फिर से जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क ना लगाने वालों को कम से कम पांच मास्क प्रदान करने और उनसे जुर्माना वसूलने का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने और कोरोना वायरस का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए सक्रिय रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं-पानीपत के टॉपर स्कूल में 900 से ज्यादा बच्चों के लिए महज 6 कमरें, क्लासरूम बन जाता है कचहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details