हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने हेरोइन तस्कर मां-बेटे को किया गिरफ्तार, पति पर पहले ही दर्ज है मामला

एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान टी प्वाईंट गुरु तेग बहादुर नगर क्षेत्र से लाखों रुपयों की 23 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल पर सवार मां बेटा को गिरफ्तार किया (Sirsa police caught mother son smuggling heroin) है. एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी दाताराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित और रजनी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

Sirsa police caught mother son smuggling heroin
हरियाणा पुलिस ने हेरोइन तस्कर मां-बेटे को किया गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2022, 6:48 PM IST

सिरसा: एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस (Anti Narcotics Cell Sirsa) ने गश्त के दौरान टी प्वाईंट गुरु तेग बहादुर नगर क्षेत्र से लाखों रुपयों की 23 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल पर सवार मां बेटा को गिरफ्तार किया (Sirsa police caught mother son smuggling heroin) है. एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी दाताराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित और रजनी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.

दातराम ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक सतवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान टी प्वाइंट गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा में मौजूद थी. तभी मां बेटे को लाखों रुपयों की हेरोइन के साथ काबू किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

घरेलू महिलाओं को टारगेट करते हैं तस्कर:अब तक मामलों में ये भी सामने आया है कि नशा तस्कर अब गृहणियों की इस घिनौने धंधे में एंट्री करवा रहे हैंय तस्कर सोचते हैं कि घरेलू महिलाओं पर किसी को कोई शक नहीं होगा और नशा तस्करी का कारोबार भी हो जाएगा. कुछ महीनों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें अपने पति, बहनों या बच्चों के साथ मिलकर महिलाएं नशा तस्करी करते हुए पकड़ी गई हैं.

प्रॉपर्टी अटैच करने में जुटी है पुलिस: सिरसा के एसपी अर्पित जैन (Sirsa SP Arpit Jain) नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हुए हैं. इसके लिए सिरसा में दो-दो एंटी नारकोटिक्स सेल बनाए गए हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इसी के साथ-साथ पुलिस नशा तस्करों की प्रॉपर्टी भी अटैच करने में भी जुटी हुई है. पिछले महीने ही पुलिस ने नशा तस्करी कर रहे एक पूरे परिवार की प्रॉपर्टी अटैच की थी. यानि अब नशा बेचकर काली कमाई से आलीशान बंगले या घराने बनाने वालों की प्रॉपर्टी पुलिस सीज कर रही है.

ये भी पढ़ें:कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खरका गांव से 42 करोड़ की हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details