सिरसा: सीआईए पुलिस ने चेकिंग के दौरान डिंग मोड़ से महिला और उसके बेटे के कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस का कहना है कि तस्करों ने सीआईए टीम को कार के नीचे कुचलने की भी कोशिश की और मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन सीआईए टीम ने i20 कार का पीछा करके पतली डाबर मोड़ के नजदीक से महिला और उसके बेटे को काबू किया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हन्नी उर्फ गेज्जू और उसकी मां कमलेश निवासी कीर्ति नगर सिरसा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके थाना डिंग में मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है. सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
सिरसा पुलिस ने 10 लाख की हेरोइन के साथ मां-बेटे को किया गिरफ्तार सीआईए टीम ने डिंग मोड़ पर नाकाबंदी कर किया पीछा
सिरसा के डीएसपी के मुताबिक सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमलेश और उसका बेटा हन्नी उर्फ गेज्जू जो चिट्टा तस्कर हैं. दोनों दिल्ली चिट्टा लेने गए हुए हैं. जो थोड़ी देर में i20 कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर आने वाले हैं. जिसके बाद सीआईए टीम ने डिंग मोड़ पर नाकाबंदी कर दी.
पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोप
थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की Temp नंबर की i20 कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी. सीआईए टीम ने i20 कार को रुकने का ईशारा किया तो तस्करों ने अपनी कार से सीआईए टीम को कुचलने की कोशिश की, लेकिन सीआईए के मुलाजिमों ने रोड से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.
इस दौरान संतुलन बिगड़ने से तस्करों की i20 कार पुलिस की पीसीआर गाड़ी से जा टकराई. जिससे पीसीआर चालक घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने कार वापस फतेहाबाद की तरफ दौड़ा दी, सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सरकारी गाड़ी से तस्करों का पीछा किया और पतली डाबर मोड़ पर तस्करों की i20 कार को घेरकर आरोपी महिला और उसके बेटे को कार सहित काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें-3 दिन की पुलिस रिमांड पर 2 बदमाश, 60 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें कार के डेशबोर्ड से सफेद पॉलीथिन में 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये आंकी गई है. ये हेरोइन आरोपियों द्वारा सिरसा और रानियां क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी.