सिरसा: दमदमा गांव सिरसा में 6 फरवरी की रात को एक मजदूर के सिर पर वार कर हत्या की गई थी. ये मर्डर ब्लाइंड (Blind Murder in Sirsa) था. इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी ऐलनाबाद, रानियां थाना प्रभारी व करीवाला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने वीरवार को दो आरोपियों को काबू कर लिया. दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं.
हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए दोनों पर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हत्या के पीछे कारण विवाह समारोह में मामूली विवाद होना बताया गया है. बरनाला रोड कार्यालय में मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि 6 फरवरी 2022 की रात को गांव के दो युवकों ने मोटरसाइकिल की गरारी से सिर में वार कर बलबीर सिंह उर्फ बग्गा की हत्या की थी.