सिरसा:जिला एंटी नारकोटिक्स सेल ने बाजेकां रोड सिरसा क्षेत्र से ट्रैक्टर सवार दो व्यक्तियों को लाखों रुपये की डोडा पोस्त के साथ काबू किया है. डोडा पोस्त का वजन 190 किलो बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान करण कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह और रणजीत सिंह उर्फ सेवक सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में पूछताछ की जाएगी.