हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने 20 लाख रुपए की अफीम सहित दो आरोपी किए काबू - सिरसा में नशा तस्कर गिरफ्तार

Sirsa Crime News: सिरसा पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए की 8 किलो 400 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अफीम मध्य प्रदेश से लाई गई थी और ऐलनाबाद व रानियां क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी.

sirsa drug smuggler arrest
sirsa drug smuggler arrest

By

Published : Mar 15, 2022, 5:29 PM IST

सिरसा:जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र से अफीम तस्करी के आरोप में ट्रक-ट्राला सवार दो व्यक्तियों को काबू (sirsa drug smuggler arrest) किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपियों को आज सिरसा की कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया गया.

इस बारे में डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शमशेर सिंह निवासी नगराना व हरबंस सिंह निवासी भडोल्यांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान कस्बा ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान गांव काशी के वास की तरफ से एक ट्रक-ट्राला आता दिखाई दिया. पुलिस ने उक्त ट्रक-ट्राला को रुकने का इशारा किया तो ट्रक में सवार व्यक्तियों ने ट्रक-ट्राला से नीचे उतर कर भागने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-करनाल में अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों व्यक्तियों का काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अफीम मध्य प्रदेश से लाई गई थी और ऐलनाबाद व रानियां क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद जिला पुलिस की अफीम बरामदगी की यह बड़ी कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें- कैथल: 53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details