सिरसा:जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र से अफीम तस्करी के आरोप में ट्रक-ट्राला सवार दो व्यक्तियों को काबू (sirsa drug smuggler arrest) किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपियों को आज सिरसा की कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया गया.
इस बारे में डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शमशेर सिंह निवासी नगराना व हरबंस सिंह निवासी भडोल्यांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान कस्बा ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान गांव काशी के वास की तरफ से एक ट्रक-ट्राला आता दिखाई दिया. पुलिस ने उक्त ट्रक-ट्राला को रुकने का इशारा किया तो ट्रक में सवार व्यक्तियों ने ट्रक-ट्राला से नीचे उतर कर भागने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-करनाल में अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार