सिरसा:पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सदस्यों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है, जबकि इनका चौथा साथी अभी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर इनके कब्जे से 28 हजार रुपये नकद, पीड़ित की स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि उन्हें कल्याण नगर में रहने वाले नवदीप ने शिकायत दी थी कि कुछ लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. जिसमें पीड़ित युवक ने बताया कि कर्मजीत उर्फ बबली नामक महिला ने उसे फ्रिज ठीक कराने के बहाने घर बुलाया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और योजना के अनुसार उसी महिला के 2 साथी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- रोहतक STF टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 1 टन गांजे के साथ आरोपी गिफ्तार
इसके बाद उन लोगों ने उसके कपड़े उतार कर उसका वीडियो बनाया फिर उससे 50 हजार रुपये की मांग की गई. पीड़ित को धमकाया गया कि पैसे नहीं देने पर पुलिस में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवा देंगे. जिसके बाद पीड़ित ने तीन बार में कुल 28 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए और पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने उनके कब्जे से 28 हजार रुपये और पीड़ित की स्कूटी और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सबके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.