सिरसा: डबवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सामान से भरे ट्रक को लूटता था. पुलिस ने ट्रक लूट के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
इस गिरोह का एक सदस्य नकली डीटीओ बनता था और दूसरा पंजाब पुलिस की नकली वर्दी में होता था. जो सामान से भरे हुए ट्रकों को रुकवाते थे और ट्रक के कागजात चेक करते थे. उसके बाद ये पांचों लोग ट्रक चालक से मारपीट कर उसको लूटकर फरार हो जाते थे.
ये गिरोह पंजाब और हरियाणा में अनेक ट्रक की लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. बीते 22 फरवरी की रात को इस गिरोह ने डबवाली से प्लास्टिक के दानों से भरे ट्रक को लूटा था. अब तक ये गिरोह करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक सामान का लूट चुका है. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वाली गाड़ी और 315 बोर की पिस्टल सहित 4 जिंदा कारतूस भी आरोपियों से बरामद किए हैं.
पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो बदमाशों ने लूटा करीब 3 करोड़ का सामान
डबवाली के DSP कुलदीप बेनीवाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि-
- 2018 में गुरदासपुर जिला शहर बटाला से एक लकड़ी का ट्रक लूटा था
- 2018 में ही जिला तरनतारन के गांव सरहोली के पास चावल का ट्रक छीना था.
- वहीं 2019 को तरनतान जिला के मखु के पास चावल का ट्रक छीना था.
- 2019 में हरियाणा के फतेहाबाद जिला से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छीना था.
- 22 फरवरी 2020 को डबवाली जिला सिरसा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छीना था.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधिक वारदातों और उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों कि निशान देही पर लूटे गए सामान की तलाशी की जाएगी.