हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 83 वारदातें कबूली - सिरसा ट्रांसफार्मर चोर गिरोह पकड़ा

सिरसा में लगातार बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को लेकर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है.

transformers theft gang sirsa
transformers theft gang sirsa

By

Published : Mar 30, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:02 PM IST

सिरसा: जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 83 वारदात करने की बात कबूल की है.

फिलहाल पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पकड़े गए चारों आरोपी राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सिरसा के पुलिस कप्तान भूपिंदर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से डबवाली व कालांवाली क्षेत्र के खेतों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात बढ़ रही थी.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में होली पर हुआ घमासान, लड़ाई-झगड़ों में 100 से ज्यादा लोग हुए घायल

इस पर सीआईए डबवाली व सीआईए सिरसा ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है जो इन चोरियों में संलिप्त पाये गये हैं. पूछताछ में अभी तक आरोपियों ने 83 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है.

भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर उनमें से तेल फेंक देते थे और तांबे की कॉइल ले जाकर बाजार में कम रेट पर बेच देते थे. जहां-जहां इन्होंने वारदात कबूल की है वहां की पुलिस को भी सूचित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- पलवल: कैंटर चोरी के मामले में दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details