सिरसा: लॉकडाउन की आड़ में तरबूजों के बीच छुपाकर लाई जा रही 145 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित पांच तस्करों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कैंटर और एक कार भी जब्त की गई है. वहीं पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये डोडा पोस्त वो उत्तरप्रदेश से लाए हैं जिसकी कीमत 7 लाख रूपयों से ज्यादा है.
कार में सवार लोग पायलट की भूमिका निभाते हुए कैंटर चालक को रास्ता साफ होने की जानकारी दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजबीर निवासी सरदूलगढ़, सेवक निवासी सरदूलगढ़, गुरमुख निवासी टीटूखेड़ा, रवि सिंह निवासी ओटू और लखा निवासी सरदूलगढ़ के रूप में हुई है.
सिरसा पुलिस ने फिर पकड़ी नशे की खेप, यूपी से कैंटर में भरकर लाया जा रहा था डोडा पोस्त ये भी पढ़ें:100 करोड़ की कोकीन मामला: तस्कर अशफाक ने रिमांड के दौरान किए कई खुलासे, पहले भी ऑस्ट्रेलिया भेज चुके हैं माल
डीएसपी आर्यन चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में सीआईए की टीम गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक कैंटर में तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की खेप लाई जा रही है और एक कार कैंटर चालक को रास्ता बताने के लिए आगे-आगे चल रही है.
इसके बाद सीआईए पुलिस ने हिसार रोड स्थित शारदा पैलेस के पास नाकेबंदी कर दी. सबसे पहले कार को रुकवाया गया और फिर इसके बाद पीछे से आ रहे कैंटर को रोका गया. केंटर की तलाशी लेने पर 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरी 145 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:जमानत मिलने के बाद फिर शुरू की नशा तस्करी, 7 दिन में पुलिस ने किया दूसरी बार गिरफ्तार
पकड़ी की डोडापोस्त की कीमत करीब सवा सात लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस संदर्भ में पांच आरोपियों को काबू किया है. पूछताछत में आरोपियों ने बताया कि ये डोडापोस्त सिरसा क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.