सिरसा: सीआईए ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए शनिवार रात को चेकिंग अभियान चलाया. एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने रात को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि टाटा सफारी गाड़ी में अवैध समान है.
गाड़ी को आता देख जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने पुलिस के ऊपर टाटा सफारी चढ़ाने की कोशिश की. रफ्तार से बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आरोपी आगे निकल गए.
भागने में कामयाब हुए आरोपी
सीआईए थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी को रुकवाया, लेकिन गाड़ी सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्होंने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार दो युवक गाड़ी को छोड़कर भाग गए.
2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद
गाड़ी चालक की पहचान जगजीत निवासी करिया मुसेवाली जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है. प्रभारी ने बताया कि हालांकि गाड़ी से कोई अवैध समान बरामद नहीं हुआ. गाड़ी सवारों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की पार्टी ने माधोसिंघन गांव के पास एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की.
ये भी पढ़ें- पानीपतः 6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री
पुलिस को सूचना मिली की दिलप्रीत सिंह निवासी मलेका अपनी गाड़ी में अफीम लेकर आ रहा है. एएसाई महेंद्र सिंह ने नाकेबन्दी के दौरान दिलप्रीत को गिरफ्तार किया. जिसके पास 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई थी और एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों का आपस में जुड़ा होने का अंदाज़ा मान रही है.