सिरसा: जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीती 2 मार्च को मंडी कालांवाली क्षेत्र में स्थित एक घर से चोरों ने 82 हजार रुपये की नगदी चोरी की थी. इस घटना को पुलिस ने मात्र 24 घंटों में सलझा लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. इस सबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र अजायब सिंह निवासी तख्तमल के रुप में हुई है.