हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा पुलिस ने सुलझाई 82 हजार रुपये की चोरी की वारदात, आरोपी गिरफ्तार - सिरसा पुलिस चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Sirsa Police arrested accused theft
Sirsa Police arrested accused theft

By

Published : Mar 4, 2021, 10:17 PM IST

सिरसा: जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीती 2 मार्च को मंडी कालांवाली क्षेत्र में स्थित एक घर से चोरों ने 82 हजार रुपये की नगदी चोरी की थी. इस घटना को पुलिस ने मात्र 24 घंटों में सलझा लिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. इस सबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र अजायब सिंह निवासी तख्तमल के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: तीन युवकों को गोलियों से छलनी करने वाला जिम संचालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महेंद्र शास्त्री पुत्र कान्हा राम निवासी मंडी कालांवाली की शिकायत पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर बाकी चोरी शुदा नगदी बरामद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details