हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक PGI से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिरसा आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये मुजरिम इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई से भाग गया था.

sirsa police arrested a criminal escaped from rohtak pgi
सिरसा पुलिस ने पकड़ा मुजरिम

By

Published : Jun 13, 2020, 5:25 PM IST

सिरसा: सीआईए की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुजरिम को सिरसा जेल से 9 जून को रोहतक पीजीआई इलाज के लिए लाया गया था. जिसके बाद ये मुजरिम पीजीआई से भाग गया था. इस बात की जानकारी डीएसपी आर्यन चौधरी ने दी.

पुलिस ने आरोपी को सिरसा से फरवरी में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस आरोपी से नशे के 2600 कैप्सूल भी बरामद किए थे. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी को 9 जून को टांग के इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया था. जहां से इलाज के दौरान वो भाग गया था. भागने के बाद ये आरोपी रोहतक, सिरसा, हिसार और हांसी में भटक रहा था. सिरसा पुलिस को जैसे ही उसके ऐलनाबाद क्षेत्र में होने की सुचना मिली, सीआईए सिरसा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

रोहतक PGI से भागे मुजरिम को सिरसा पुलिस ने पकड़ा

सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि ये आरोपी इसके बाद वो राजस्थान भाग जाने की फिराक में था, ताकि वो पुलिस की पकड़ से बच सके. आर्यन चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस सहित कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-चीनी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से मजबूत रिश्ते : आर्मी चीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details