सिरसा: सीआईए की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुजरिम को सिरसा जेल से 9 जून को रोहतक पीजीआई इलाज के लिए लाया गया था. जिसके बाद ये मुजरिम पीजीआई से भाग गया था. इस बात की जानकारी डीएसपी आर्यन चौधरी ने दी.
पुलिस ने आरोपी को सिरसा से फरवरी में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस आरोपी से नशे के 2600 कैप्सूल भी बरामद किए थे. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी को 9 जून को टांग के इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया था. जहां से इलाज के दौरान वो भाग गया था. भागने के बाद ये आरोपी रोहतक, सिरसा, हिसार और हांसी में भटक रहा था. सिरसा पुलिस को जैसे ही उसके ऐलनाबाद क्षेत्र में होने की सुचना मिली, सीआईए सिरसा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.