सिरसा: शहर के एक हकीम के घर में देर रात हुए हमले के मामले में आरोपियों को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी जगदीश काजला ने रविवार को शहर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी ने कहा की हमलावरों ने डॉक्टर के घर गलती से हमला कर दिया. जबकि उन्हें पड़ोस के एक मकान में आए हुए एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेना था. आरोपियों के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि एक हड्डियों के डॉक्टर (हकीम) के घर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया है और उनके बाइक की भी तोड़फोड़ की गई है. काजला ने बताया कि पुलिस ने जाकर मौके पर CCTV फुटेज अपने कब्जे में ली और उसमें से प्रदीप नाम के एक आरोपी की पहचान की गई और उसी आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.