हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: हड्डियों के हकीम के घर तोड़-फोड़ मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार - sirsa news

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जाकर मौके पर CCTV फुटेज अपने कब्जे में ली और उसमें से प्रदीप नाम के एक आरोपी की पहचान की गई और उसी आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

sirsa police arrested 6  accused in Sabotage case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 1, 2020, 11:32 PM IST

सिरसा: शहर के एक हकीम के घर में देर रात हुए हमले के मामले में आरोपियों को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी जगदीश काजला ने रविवार को शहर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी ने कहा की हमलावरों ने डॉक्टर के घर गलती से हमला कर दिया. जबकि उन्हें पड़ोस के एक मकान में आए हुए एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेना था. आरोपियों के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि एक हड्डियों के डॉक्टर (हकीम) के घर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया है और उनके बाइक की भी तोड़फोड़ की गई है. काजला ने बताया कि पुलिस ने जाकर मौके पर CCTV फुटेज अपने कब्जे में ली और उसमें से प्रदीप नाम के एक आरोपी की पहचान की गई और उसी आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सिरसा: हड्डियां के हकीम के घर पर तोड़-फोड़ मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार

जगदीश काजला ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों का एक दोस्त दीपक नामक लड़का है जिसकी रंजिश लवली नामक व्यक्ति से थी जिसके चलते ये सभी लवली से मारपीट करने उसके घर पहुंचे थे जिसके मामा का घर हड्डियों के डॉक्टर ( हकीम) के बिलकुल सामने है.

काजला ने बताया कि इन्हें सुचना मिली थी कि लवली अपने मामा के घर बुलेट बाइक पर आया है जिस कारण इन्होंने बुलेट बाइक में भी तोड़फोड़ की है. आरोपियों में 5 सिरसा के जबकि एक आरोपी फतेहाबाद का रहने वाला है. फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details