हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट, वाहनों की गहनता से चेकिंग जारी - haryana khap panchayat bharat bandh

किसानों के भारत बंद को लेकर सिरसा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है. गुरुवार देर शाम से ही शहर के कई चौकों पर पुलिस की ओर से नाके लगाए गए हैं. इन नाकों पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.

farmers bharat bandh
भारत बंद को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट,

By

Published : Mar 25, 2021, 10:20 PM IST

सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 4 महीने से जारी है. आंदोलन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से विभिन्न अभियानों का आयोजन होता है. इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

किसानों के भारत बंद को लेकर सिरसा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है. गुरुवार देर शाम से ही शहर के कई चौकों पर पुलिस की ओर से नाके लगाए गए हैं. पुलिस इन नाकों पर वाहनों की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस असमाजिक तत्वों पर भी निगरानी रख रही है.

ये भी पढ़िए:किसानों को समर्थन: 26 मार्च को टोहाना में पेस्टिसाइड्स की दुकानें रहेंगी बंद, खोलने पर लगेगा जुर्माना

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भारत बंद को लेकर पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं और आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. बता दें कि सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा असर हरियाणा में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद, व्यापार मंडल ने दिया किसानों को समर्थन

खाप पंचायतों की रेल रोकने की चेतावनी

किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी तैयारी कर ली है. हरियाणा की ज्यादातर खाप पंचायतों ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है. गुरुवार को फोगाट खाप और सांगवान खाप ने चरखी दादरी में किसान संगठनों के साथ बैठक की थी. बैठक में ये फैसला लिया गया था कि सड़कों को रोकने का काम फोगाट खाप करेगी और रेल मार्ग को सांगवान खाप रोकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details