हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे - सिरसा मुख्य रास्ते वन वे

त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस ने कमर कस ली है. शहर के मुख्य रास्तों को वन वे किया गया है. साथ ही पांच अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है.

sirsa police alert for festive season
त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे

By

Published : Nov 3, 2020, 2:42 PM IST

सिरसा: त्योहारी सीजन को देखते हुए सिरसा के मुख्य बाजारों के ट्रेफिक को वन वे किया गया है. बाजारों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए 5 अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैं और हर पार्किंग पर 2 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो.

सिरसा ट्रेफिक एसएचओ ने बताया सिरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंदर सिंह के दिशा अनुसार पब्लिक को किसी भी तरह की बाधा न आए इसके लिए त्योहारी सीजन में सिरसा के मुख्य बाजारों के ट्रेफिक को वन वे किया गया है. उन्होंने बताया की हर चोंक पर बैरिगेटिंग की गई है, ताकि गाड़ियां ज्यादा होने पर रूट डायवर्ट किया जा सके.

त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे

ये भी पढ़िए:राखीगढ़ी से खुलती इतिहास की परतें, शोध-हड़प्पा सभ्यता से कृषि का विस्तार भारत में हुआ

ट्रेफिक एसएचओ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपनी गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ां करें. सभी ट्रेफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details