सिरसा: त्योहारी सीजन को देखते हुए सिरसा के मुख्य बाजारों के ट्रेफिक को वन वे किया गया है. बाजारों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए 5 अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैं और हर पार्किंग पर 2 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो.
सिरसा ट्रेफिक एसएचओ ने बताया सिरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंदर सिंह के दिशा अनुसार पब्लिक को किसी भी तरह की बाधा न आए इसके लिए त्योहारी सीजन में सिरसा के मुख्य बाजारों के ट्रेफिक को वन वे किया गया है. उन्होंने बताया की हर चोंक पर बैरिगेटिंग की गई है, ताकि गाड़ियां ज्यादा होने पर रूट डायवर्ट किया जा सके.