हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने की डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग

सिरसा:डबवाली रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया.

Sirsa: patient dies during treatment in hospital, family demands arrest of doctor
सिरसा:अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने की डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Apr 27, 2021, 2:30 PM IST

सिरसा: जिले में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डबवाली रोड स्थित एक अस्पताल में एक मरीज को इलाज के लिए लाया गया था. परिजनों का कहना है कि इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है.

बता दें कि मरीज की मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के कोविड विंग में गेट का शीशा भी तोड़ दिया. परिजनोंं ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिरसा पुलिस से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने की डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग

मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. चौथे दिन कोरोना का सैंपल लिया गया. आज डेढ़ बजे मेरे पति को मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:पलवल: निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि पूरे मामले पर डॉक्टर का कहना है कि उपचार में लापरवाही नहीं बरती गई है. परिजनों को पहले ही मरीज की स्थिति बता दी थी. आज मरीज की डेथ हो गई. परिजनों को पहले बता दिया था कि कई टेस्ट करवाने के बाद कोरोना के बारे में पता चलता है. कोरोना रिपोर्ट तीन दिन बाद आती है.

ये भी पढ़ें:मरीज की मौत पर परिजनों का बवाल, अस्पताल के बाहर दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details